अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिष समस्त देश-विदेश के युवाओं के लिए डायरेक्ट्री का निर्माण कर रही है। इसके माध्यम से सभी परिषद के युवाओं को डाटा संग्रहण का कार्य एवं संपूर्ण जानकारी एकत्रित होगी और समय-समय पर अपडेट भी होती रहेगी। अभातेयुप का समस्त देश के युवाओं तक पहुंचने का यह एक ऐतिहासिक सेतु बनेगी।
इस वर्ष अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने अपनी शाखा परिषदों से अपने-अपने क्षेत्रों में सदस्य निर्देशिका बनवाने का आह्वान किया है। परिषदों की नव निर्वाचित टीम सर्वप्रथम अपने-अपने क्षेत्रों के हर 15-45 साल के युवकों के पास जाकर उनकी सार संभाल कर उनकी अपेक्षा, सुझाव जाने उनसे संपर्क बनाएं एवं उनको तेयुप की गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास करें। सभी युवकों से फॉर्म भरवाएं एवं फॉर्म भरवाने के बाद वहां की युवक निर्देशिका हमारे द्वारा प्रेषित फॉर्मेट में छपवाएं एवं इस निर्देशिका के लिए परिषद विज्ञापन बी ले सकती है। युवकों की फोटो सहित छप रही यह निर्देशिका अन्तर सामाजिक व्यापार, कैरियर, अपने सधर्मी युवकों के जानने-पहचानने एवं मैट्रीमोनी जैसे आयामों के लिए सहायक सिद्ध होगी। इस महत्वाकांक्षी योजना में सभी का सहयोग अपेक्षित है।